RTPS Bihar Residential Certificate Apply Online : नमस्कार दोस्तों आप सभी का का हमारे ब्लॉग RTPS Bihar पर तहे दिल से स्वागत है सबसे पहले हम आपको अपने बारे में बता दे की मेरा नाम संदीप कुमार हैं वर्तमान में मै गया जिले के ब्लाक में Executive Assistant के तौर कार्य कर रहा हु इसलिए मैंने यह ब्लॉग हमने बिहार के लोगो को मदद पहुचाने के उद्देश्य से बनाया है जिसमे हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से बिहार में चल रहे RTPS (Right To Public Service) ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी देगे I
आज के इस पोस्ट में हम आपको Bihar Residential Certificate / बिहार निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है इसके बारे में बतायेगे अक्सर हमने देखा है की छात्रो , महिलाओ, वुजुर्गो आदि ब्लाक के चक्कर लगाते रहते है इसलिए आज के इस पोस्ट को पढने के बाद आप सभी घर बैठे जाती निवास आदि सभी प्रमाण पत्र बना सकते हैं I
RTPS Bihar Residential Certificate Short Details
Post Name | Bihar Residential Certificate Apply Online |
Post Category | Blog |
Post Date | 21 December 2024 |
Post Written By | RTPS Bihar |
State Name | Bihar |
Authority Name | Right To Public Service (RTPS) |
Service Type | General, Tatkal |
Application Mode | Online Mode |
Department | Department of Human Resource |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Home Page | RTPS Bihar |
RTPS Bihar Residential Certificate क्या है ?
बिहार निवास प्रमाण पत्र (Bihar Residential Certificate) एक बिहार सरकार द्वारा दिया गया एक सरकारी दस्तावेज़ है, जो की यह प्रमाणित करता है कि वह व्यक्ति बिहार राज्य का स्थायी निवासी है। यह प्रमाण पत्र यह बताता है कि व्यक्ति का निवास बिहार राज्य में है और वह राज्य के नागरिक के रूप में सभी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभ का पात्र है।
Required Documents For Bihar Residential Certificate
- Aadhar Card
- Voter ID Card
- Address Proof – बिजली बिल, राशन कार्ड, पानी बिल, आदि
- Passport Size Photo
- Hindi or English Signature
- Active Mobile Number
- Active Email ID
RTPS Bihar Residential Certificate ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
हम आपको जानकारी के लिए बता दे की Residential Certificate ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से बना सकते है लेकिन आज के डिजिटल युग में आप घर बैठे सभी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है साथ ही उनकी स्तिथि तथा प्रमाण पत्र बन जाने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकल सकते है यानी आपको किसी भी तरह का कोई ब्लाक का चक्कर लगाना नहीं पड़गे I तो आइये जानते है की बिहार निवास प्रमाण पत्र (Bihar Residential Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है I
Bihar Residential Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपने पास सभी दस्तावेज रखे जैसे की पहचान पत्र
- Aadhar Card, Voter Id Card, Pan Card, Ration Card, आदि इनमे से कोई एक दस्तावेज
- एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो जिसपे हस्ताक्षर किया होना चाहिए
अब आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को Step By Step तस्बवीरों के साथ बता रहे है जिसे फॉलो करके आप आसानी से बिहार निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
- Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के इन्टरनेट ब्राउज़र के माध्यम से RTPS Bihar के Official Website https://serviceonline.bihar.gov.in जैसा की निचे तस्वीर में दिख रहा हैं I
- Step 2 : अब यहाँ पर आने के बाद लोक सेवाओं के अधिकार के सेवाओं के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग पर क्लिक करे I
- Step 3 : अब आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन पर क्लिक करे जहाँ पर अंचल स्तर पर क्लिक करना हैं I हम आपको बता दे की सबसे पहले अंचल स्तर उसके बाद अनुमंडल स्तर , फिर जिलाधिकारी स्तर तक निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता हैं अनुमंडल स्तर बन जाने के के बाद ही अनुमंडल आदि से बनाया जाता हैं I
- Step 4 : अब आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा यहाँ पर अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम , मोबाइल नंबर, अपना पूरा पता आदि सभी जानकारी और अपना फोटो अपलोड करे और अच्छी तरह से भर कर Captcha Code को भरे उसके बाद Proceed पर क्लिक करे I
- Step 5 : Proceed पर क्लिक कने के बाद अपना स्कैन किया हुआ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , पहचान पत्र आदि जो भी आपके पास हो उसे अपलोड करे I
- Step 6 : अब आपके द्वारा भरे गये आवेदन का Preview चेक कर ले अगर कुछ गलती है तो आप उसे सुधार कर सकते हैं अगर सब कुछ सही है तो Final Submit पर क्लिक करे इस तरह आपका Bihar Residential Certificate आवेदन पूरा हो जायेगा I
बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद, आपको एक PDF मिलेगी। इस PDF का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके।
RTPS Bihar Residential Certificate Apply Online Link
RTPS Bihar Residential Certificate Processing Time
- RTPS Bihar के द्वारा ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने के बाद, निवास प्रमाण पत्र बन कर तैयार होने में 10 कार्य दिवस का समय लग सकता है।
- अगर आप जल्दी अपना प्रमाण पत्र पाना चाहते है तो आप अपने सम्बंधित ब्लाक में जाकर संपर्क कर सकते हैं I
हमने आपको इस पोस्ट में Bihar Residential Certificate के बारे में बताया आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप ऊपर बताये गया सभी Step By Step Guide को पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप हमे Email ID पर संपर्क करे हम आपकी पूरी मदद करेगे I
अगले पोस्ट में हम आपको बतायेगे की Bihar Residence Certificate का Application Status कैसे देख सकते है यानि की आपका आवेदन कहा तक पहुंचा है यह चेक करने का तरीका I अंत तक इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यावद
RTPS Bihar Residential Certificate FAQs
Bihar Residential Certificate क्या हैं ?
Ans- बिहार निवास प्रमाण पत्र (Bihar Residential Certificate) एक बिहार सरकार द्वारा दिया गया एक सरकारी दस्तावेज़ है, जो की यह प्रमाणित करता है कि वह व्यक्ति बिहार राज्य का स्थायी निवासी है। यह प्रमाण पत्र यह बताता है कि व्यक्ति का निवास बिहार राज्य में है और वह राज्य के नागरिक के रूप में सभी अधिकारों और सरकारी योजनाओं के लाभ का पात्र है।
Bihar Residential Certificate का ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं ?
Ans-https://serviceonline.bihar.gov.in/
Thank You !! – RTPS Bihar